खतौली। प्रसिद्ध क्वालिटी स्टेशनरी वाले संजय अरोड़ा के युवा पुत्र अभय अरोड़ा 25 वर्ष की एटा के होटल में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है। मृतक अभय अरोड़ा व्यापार के सिलसिले में गया था एटा। अभय की अचानक मौत की ख़बर मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। अभय अरोड़ा की मौत की खबर लगते ही संजय अरोड़ा के होली चौक पक्का बाग स्थित आवास पर व्यापारियों को जमावड़ा लग गया है।