मुजफ्फरनगर। महावीर चौक स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सांसद हरेंद्र मलिक ने जनता दरबार लगाकर जन समस्याएं सुनीं। इस दौरान सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने कई विभागीय अधिकारियों को फोन कर पीड़ितों की समस्याओं से अवगत कराया और समाधान करने के लिए निर्देशित किया। सपा सांसद ने काऊ सेंचुरी को लेकर सवाल उठाते हुए सत्ता पक्ष पर पलटवार किया। सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने बताया कि वह पार्टी के जनप्रतिनिधियों के साथ हरेक शनिवार को पार्टी कार्यालय में रहकर जनसमस्याएं सुनेंगे और उनका निस्तारण कराएंगे। सपा सांसद ने पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान पर काऊ सेंचुरी चलाने वाले सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि जब वह और मैं इस दुनिया में नहीं थे तब भी सभी काम चल रहे थे और जब हम नहीं रहेंगे तो यह काम तब भी चलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी पद किसी की बपौती नहीं है। उन्होंने कहा कि काऊ सेंचुरी के बारे में अभी जिला प्रशासन से यह जानकारी चाहेंगे कि यह सरकारी है, या फिर अर्द्धसरकारी है या फिर गैर सरकारी है। इसका स्वरूप क्या है? अगर वह सरकारी हुई तो निश्चित रूप से उसे चलवाने का काम करूंगा और सरकार से चलवा दूंगा।
उन्होंने कहा कि राजकीय कॉलेज के मैदान का अभी व्यावसायिक उपयोग शुरू कर दिया। कॉलेज के प्रिंसिपल लिख कर दे रहे हैं कि हमने केवल मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण को ट्रैक बनाने के लिए कहा था। अब यह भी जांच का विषय है कि एमडीए ने शहर के टैक्स पेयर का करोड़ों रुपया था, वो किस अधिकार से लगा दिया। उसके बारे में भी पूछताछ चल रही है। इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल का तो जवाब आ गया, अब मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण को पत्र लिखेंगे। इस मौके पर सपा नेता राकेश शर्मा, सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी आदि मौजूद थे।