SSP अभिषेक यादव ने उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड सीमा पर बनी नई बॉर्डर चेकपोस्ट (थाना पुरकाजी) का उद्घाटन किया। यह चौकी, उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति एवं आसपास के क्षेत्र पर पर कड़ी निगरानी रखेगी। यह जनपद की ANPR (Automatic Number Plate Recognition) CCTV कैमरा सिस्टम युक्त पहली चेकपोस्ट होगी। जिसमें आने जाने वाले प्रत्येक वाहन की नंबरप्लेट कैमरा ऑटोमैटिक रिकॉर्ड करके रखेगा। एसएसपी ने बताया कि यूपी-उत्तराखंड बार्डर पर इस तरह की व्यवस्था आवश्यक है। उन्होंने बताया कि बार्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चोबंद रखना समय की आवश्यकता है। चेकपोस्ट पर लगाए गए आधुनिक सीसीटवी कैमरा तथा अन्य संयत्रों से चौकी क्षेत्र के आसपास भी कड़ी निगरानी रखी जा सकेगी। बताया कि कोई भी अवांछित तत्व बार्डर के दोनों ओर से बिना पुलिस निगरानी के न तो आ सकेगा और न ही उस पार जा सकेगा। इससे आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा बेहतर तरीके से सुनश्चित होगी। चैक पोस्ट पर लगाए गए ANPR (Automatic Number Plate Recognition) CCTV कैमरा सिस्टम की मदद से प्रत्येक आने जाने वाले वाहन का डाटा सुरक्षित रहेगा। किसी भी आवश्यकता पर आसानी से पता किया जाएगा कि कौन सा वाहन किस समय वहां से गुजरा।