एसएसपी ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। एसएसपी विनीत जायसवाल ने शुक्रवार दोपहर पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। उन्होंने क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार, बैरक व मैस की व्यवस्था का जायजा लिया। सीसीटीवी के दिशा और दशा दोनों सही करने के आदेश दिए।
एसएसपी विनीत जायसवाल ने पुलिस लाइन में होने वाली परेड को देखा। इसके बादपुलिस लाइन का निरीक्षण किया गया। क्वार्टर गार्द पर तैनात पुलिस कर्मियों ने सलामी दी। शस्त्रागार में शस्त्रों के रखरखाव, आदान-प्रदान रजिस्टर सहित अन्य कार्य देखे। सीसीटीवी कैमरे सही करने को कहा। शस्त्रागार में रखे राजकीय हथियारों के रख-रखाव में सुधार करने को कहा। मेस की व्यवस्था को देख कर भोजन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कहा गया।

इसके बाद बैरकों का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों से कुशलता की जानकारी ली और उनकी समस्याओं को जाना। बैरक में रहने वाले सभी पुलिसकर्मियों को अपने आस-पास साफ-सफाई रखने, ठंड से बचाव रखने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान आरआई मोहम्मद नदीम आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here