मदीना चौक पर बारिश में स्ट्रीट लाइट बनी मौत का कारण, किशोर की करंट से मौत

मुजफ्फरनगर। सिविल लाइंस क्षेत्र के मदीना चौक स्थित कांवड़ मार्ग पर बुधवार देर रात बारिश के दौरान करंट लगने से एक 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। बताया गया कि डिवाइडर पार करते समय किशोर स्ट्रीट लाइट के खंभे से संपर्क में आ गया था, जिसमें करंट उतर रहा था।

कच्ची सड़क पर बनी सैफी कॉलोनी निवासी समद अपने एक मित्र के साथ बाल कटवाने मदीना चौक स्थित सैलून गया था। अचानक तेज बारिश शुरू हो गई, जिसके चलते दोनों युवक दुकान में ही रुके रहे। देर रात जब बारिश थमने के आसार नहीं दिखे तो दोनों घर लौटने के लिए निकल पड़े।

बारिश के चलते मार्ग पर जलभराव हो गया था और सड़क के डिवाइडर तक पानी चढ़ गया था। समद का मित्र पहले डिवाइडर पार कर गया, लेकिन जब समद भी डिवाइडर पार करने लगा, तो वह वहां लगे स्ट्रीट लाइट के खंभे में उतर रहे करंट की चपेट में आ गया। जोरदार झटका लगने के बाद वह सड़क पर जा गिरा और बेहोश हो गया।

चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे। मृतक के पिता नूर मोहम्मद ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए लिखित में पुलिस को अवगत कराया, जिसके बाद शव को दफना दिया गया।

सीओ सिटी राजू कुमार साव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि परिजनों की सहमति के अनुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वहीं, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

स्थानीय नागरिकों वकार, रिजवान और वाजिद आदि ने आशंका जताई है कि स्ट्रीट लाइट के तारों के जोड़ खुले हुए थे, जिससे यह हादसा हुआ। उनका कहना है कि बारिश के दौरान ऐसे स्थानों पर करंट दूर तक फैल सकता है, और चूंकि यह कांवड़ मार्ग है, इसलिए समय रहते समाधान नहीं हुआ तो श्रद्धालुओं के लिए भी यह खतरा बन सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here