मुजफ्फरनगर में हिंदू संगठनों का पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर हिंदू संगठनों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस हमले में 27 पर्यटकों की मौत हो गई थी।

प्रदर्शनकारियों ने दोपहर में शिव चौक पर इकट्ठा होकर पाकिस्तान का झंडा जलाया और तख्तियों में ‘पाकिस्तान होश में आओ’, ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’, और ‘भारत माता की जय’ जैसे नारे लिखे थे। पूरे क्षेत्र में ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘आतंकवाद के आकाओं को बख्शा नहीं जाएगा’ जैसे जोरदार नारे गूंजते रहे।

प्रदर्शनकारियों ने सरकार से पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने की मांग की और कहा कि भारतीय नागरिकों को बार-बार निशाना बनाया जा रहा है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पहलगाम हमले में मारे गए सभी पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी।

शिवसेना नेता लोकेश सैनी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में हिंदुओं को पहचान के आधार पर निशाना बनाया गया। उन्होंने इसे इस्लामिक आतंकवाद करार देते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here