मुजफ्फरनगर में शिक्षक की प्रताड़ना से छात्र की बिगड़ी तबीयत

मुजफ्फरनगर में गांव बेहड़ा सादात के एक निजी विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा 8 के छात्र की हालत शिक्षक की प्रताड़ना से बिगड़ गई। जानकारी मिलते ही परिजन छात्र को अस्पताल लेकर पहुंचे। इस दौरान छात्र का बनाया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसे गांव खुब्बापुर की घटना की पुनरावृत्ति की बात कहते हुए प्रचारित किया गया। हालांकि परिजनों ने किसी भी कार्रवाई से इंकार किया है।

मुजफ्फरनगर के थाना क्षेत्र ककरौली के गांव बेहड़ा सादात के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा आठ में पढ़ने वाले छात्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें छात्र को बिगड़ी हालत के दौरान कार में डालकर उसके परिजन अस्पताल ले जा रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि बच्चा पीड़ा से थर-थर कांप रहा है। परिजन उसे ढांढस बंधा रहे हैं। स्थानीय विद्यालय में कक्षा आठ में पढ़ने वाले बच्चे की तबीयत खराब चल रही थी। कोई सवाल हल करने के लिए दिया गया तो वह नहीं कर पाया।

आरोप है कि शिक्षक ने उसको डपटा तो उसकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद छात्र को उपचार के लिए भोपा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्रसारित वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी भोपा देवव्रत बाजपेई ने विद्यालय पहुंचकर घटना की जांच की। बताया कि बच्चा पहले से बीमार चल रहा था। अस्पताल ले जाते समय किसी अन्य व्यक्ति ने उसका वीडियो बना लिया। वहीं बच्चे के स्वजन विद्यालय प्रशासन पर किसी भी प्रकार की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते।

पुलिस क्षेत्राधिकारी भोपा देवव्रत बाजपेई का कहना है कि बच्चे को अस्पताल ले जाते समय कार में बनाया गया एक वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हो रहा है। मामला संज्ञान में आते ही उन्होंने विद्यालय में पहुंचकर इसकी जांच की। बताया कि इस मामले में उन्होंने स्वयं स्कूल पहुंच कर जांच की लेकिन कोई भी आपराधिक मामला सामने नहीं आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here