मुजफ्फरनगर। चरथावल ब्लॉक के गांव बलवाखेड़ी में जन्मे सुधीर कुमार पुंडीर एसडी डिग्री कॉलेज भोपा रोड के नए प्राचार्य बनाए गए हैं। आयोग द्वारा जारी की गयी 290 लोगों की सूची में से सुधीर कुमार पुंडीर की उत्तर प्रदेश में तीसरी रैंक थी। इससे पूर्व सुधीर कुमार पुंडीर गणित विभाग में हेड ऑफ द डिपार्टमेंट में प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। सुधीर कुमार पुंडीर ने एसडी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य पद की जिम्मेदारी ग्रहण की है।
राजपूत समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडी डिग्री कॉलेज में जाकर प्राचार्य बने सुधीर कुमार पुंडीर को बुके एवं राजपूत समाज की ओर से वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया। राजपूत समाज से भारतीय जनता पार्टी के सह संयोजक सुभाष चौहान ने सुधीर कुमार पुंडीर को बुके देकर उनका स्वागत किया, साथ ही सुभाष चौहान ने समाज के सभी छात्र छात्राओं से अपील की कि उनको अच्छे से शिक्षा ग्रहण करके उच्च पदों पर आसीन होना चाहिए, जिससे समाज का मान बढ़ सके। युवा राजपूत समाज के जिलाध्यक्ष अमित पुंडीर ने सुधीर कुमार पुंडीर को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया। तोप सिंह राणा, प्रवीन पुंडीर, राजवीर जादौन, दिनेश पुंडीर, विनीत पुंडीर उपस्थित रहे।