मुजफ्फरनगर। त्रिवेणी शुगर मिल ने किसानों से खरीदे गए गन्ने का भुगतान 28 जनवरी तक गन्ना समिति को भेज दिया है। शुगर मिल उपाध्यक्ष डा. अशोक कुमार ने बताया कि किसानों से 28 जनवरी तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान 33.38 करोड का किया है। किसानों के भुगतान करने में शुगर मिल पहले स्थान पर है। उन्होने किसानों से अपील की है कि मिल में साफ-सुथरा व ताजा गन्ना ही सप्लाई करे। गन्ने की बुआई सही समय पर करे। 238 प्रजाति का गन्ना पूरी तरह से रोग ग्रसित हो गया है किसान इसकी बुआई न करे। उन्होने 118,15023 प्रजाति के गन्ने की बुआई करे।