मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सभी जिलों के मदरसों के सर्वे के निर्देश जारी किए गए थे। इसी क्रम में आज जनपद मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा आज मुजफ्फरनगर में मदरसों के सर्वे का का काम शुरू कर दिया गया है। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने मदरसों के सर्वे के लिए जिला अल्पसंख्यक अधिकारी मैत्री रस्तोगी, नायाब तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता और अन्य अधिकारी गण कर्मचारी मौजूद रहे।
जिला अल्पसंख्यक अधिकारी मैत्री रस्तोगी ने बताया कि आज से जनपद में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे शुरू कर दिया गया है। अभी तक प्रशासन के पास जनपद में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की कोई सूची नहीं थी। जो भी ऐसे मदरसे है। उन सब को चिन्हित कर लिया जाएगा। अभी तक ऐसे 7 मदरसों को चिन्हित किया गया है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर में 114 ऐसे मदरसे हैं जो ज़िला प्रशासन में रजिस्टर्ड है।
इस दौरान सर्वे के लिए गठित की गई टीम मदरसे में आय-व्यय का हिसाब छात्रों की संख्या, मदरसे में पढ़ने वाले स्थानीय छात्र और बाहरी छात्रों की संख्या, किस संस्था द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। और मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों को किस-किस विषय की तालीम दी ज़ा रही है। साथ ही मदरसे में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं का क्या अनुपात है इन सभी बिंदुओं पर टीम सर्वे कर रही है।