मुजफ्फरनगर। जनपद में मंगलवार की दोपहर को शहाबुद्दीनपुर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने पिछले दिनों छपार थाना इलाके के आईटीआई सिसौना में हुई चौकीदार विक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर जिलाधिकारी ऑफिस पर हंगामा किया।
आपको बता दें 10 दिन पूर्व सिसौना की आईटीआई में चौकीदार विक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने चौकीदार विक्टर की मौत पर हंगामा करते हुए हत्या का आरोप लगाते हुए दो व्यक्तियों के खिलाफ नाम दर्ज तहरीर देकर छपार कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था, लेकिन इसी बीच 10 दिन से नामदर्ज दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने पर मृतक चौकीदार विक्टर के परिजनों ने जिलाधिकारी ऑफिस पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा किया, बहरहाल इस पूरे एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय की मानें तो पुलिस अभी मामले की बारीकी से जांच कर रही है और जांच के बाद इस पूरे मामले पर कड़ी कानूनी कार्यवाई करने की बात कर रही है।