सील होटल में फिर पकड़ी गई संदिग्ध गतिविधि, मालिक हिरासत में

मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में हाइवे के पास स्थित एक सील किए गए होटल में अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी की। जांच के दौरान होटल का पिछला दरवाज़ा खुला पाया गया। छापे के दौरान पुलिस ने कुछ युवकों और युवतियों को हिरासत में लिया, जिन्हें बाद में बालिग पाए जाने पर रिहा कर दिया गया। वहीं, होटल के मालिक को पुलिस ने पकड़ लिया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी पुलिस ने बागोवाली बाइपास पर मौजूद होटल लिऑन को अनैतिक गतिविधियों की शिकायत के चलते सील किया था। मंगलवार को जब पुलिस को दोबारा इसी होटल में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली, तो थाना प्रभारी दिनेश चंद बघेल टीम के साथ मौके पर पहुँचे। होटल का पिछला हिस्सा खुला मिलने पर शक और गहरा गया। कार्रवाई के तहत होटल के पिछले गेट को भी अब सील कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here