मुजफ्फरनगर। शुक्रवार को गांव छपार में यशवीर योग साधना केंद्र बघरा के पीठाधीश्वर स्वामी यशवीर महाराज का स्थानीय निवासी गौरव गुप्ता के आवास पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि आगामी 20 सितंबर को योग साधना केंद्र का 23वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
स्वामी यशवीर महाराज ने बताया कि वार्षिकोत्सव के अवसर पर सनातन संस्कृति की रक्षा हेतु एक विशेष महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 51 किलोग्राम देसी घी की आहूतियां दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को इस आयोजन में आमंत्रित करने के लिए स्वयं गांव-गांव जाकर आमंत्रण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को छपार में भी भक्तों के घर पहुंचकर उन्हें महायज्ञ में शामिल होने का आग्रह किया गया।
इस मौके पर आचार्य मृगेंद्र, ईश्वरचंद्र गुप्ता, गौरव, विशाल त्यागी और विशाल कुमार सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।