मौलाना अरशद मदनी से शास्त्रार्थ करने देवबंद जाएंगे स्वामी यशवीर

दिल्ली के रामलीला मैदान में जमीयत उलमा ए हिन्द के अधिवेशन में मौलाना अरशद मदनी के दिए गए बयान का विरोध शुरू हो गया। सनातन धर्म से जुड़े साधु संत मदनी के बयान के विरोध में हैं। जिसको लेकर योग साधना यशवीर आश्रम बघरा के महंत स्वामी यशवीर सरस्वती महाराज रविवार को अपने देवबंद दारुल उलूम मार्च के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे।

स्वामी यशवीर ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि अपने बयान को लेकर या तो मौलाना मदनी सनातन धर्म के लोगों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे नहीं तो जो बयान के संबंध में वह सबूत पेश करें। नहीं तो मौलाना मदनी को शास्त्रार्थ की उनकी चुनौती को स्वीकार करना होगा। इसके लिए उन्होंने 28 फरवरी को देवबंद मार्च का ऐलान किया था। जिसके चलते स्वामी यशवीर महाराज ने रविवार को शहर के शिव चौक स्थित तुलसी पार्क पहुंचकर सभी से समर्थन की अपील की।

शास्त्रार्थ के लिए पहुंचेंगे दारुल उलूम देवबंद
स्वामी यशवीर ने कहा कि वह सनातन धर्म के लोगों के साथ 28 फरवरी को राजकीय इंटर कालेज के मैदान में इकट्ठा होकर दारुल उलूम देवबंद के लिए रवाना होंगे। उन्होंने कहा कि वह देवबंद में दारुल उलूम के द्वार पर पहुंचेंगे और वहां पर सारी व्यवस्था मौलाना मदनी को करनी होगी। उन्होंने मौलाना अरशद मदनी को चुनौती देते हुए कहा कि वह केवल शास्त्रार्थ करने के लिए वहां पहुंचेंगे।

मदनी ने सनातन धर्म का अपमान किया
स्वामी ने कहा कि मौलाना अरशद मदनी ने दिल्ली के रामलीला मैदान मे बड़े ही षडयंत्र के अन्तर्गत अपनी वाणी से सनातन धर्म के खिलाफ बोलकर सनातन धर्म का अपमान किया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने मौलाना मदनी को एक पत्र लिखकर उनसे 9 सवाल किए हैं और उन 9 सवालों पर मौलाना महमूद मदनी से जवाब मांगा है। इन सवालों में मुख्य रूप से कहा गया है कि यदि ओम और अल्लाह एक है तो क्या आप ओम को स्वीकार करते हैं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here