मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली के गांव शेरनगर में सरकारी योजना के तहत स्मार्ट मीटर लगाने गई टीम पर हमला किए जाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
नगर के मिमलाना चुंगी नंबर दो निवासी कृत्यांस खटीक ने नई मंडी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनके कर्मचारी रितिक गुप्ता टीम के साथ दो दिन पहले शेरनगर गए थे और वहां उम्मेद अली, यामीन, जान मोहम्मद और रकमुदीन के घरों में मीटर लगाए जा रहे थे।
कथित तौर पर चारों लोगों ने मीटर की सील तोड़कर उसे हटाने की कोशिश की और मीटर लगाने वाली टीम के साथ बदतमीजी की। इस घटना की जानकारी मिलने पर कृत्यांस खटीक अपने सहयोगियों अनुज, विनीत और रितिक के साथ मौके पर पहुंचे। आरोप है कि तब चारों आरोपियों ने टीम पर हमला कर दिया, गाली-गलौज की और मारपीट की।
नई मंडी के सीओ राजू कुमार साव ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। वहीं, दूसरी ओर, दूसरी तरफ से भी दावा किया गया कि दो दिन पहले एसएसपी कार्यालय में मीटर लगाने वाली टीम ने मारपीट की थी।