मुज़फ्फरनगर। सड़क पर खड़े आवारा गोवंश ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी, जिससे 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है।
मामला थाना ककरौली क्षेत्र के गांव ढांसरी का है। गांव निवासी तसव्वुर गुरुवार को अपने बेटे तसानीब उर्फ मोहम्मद साद (14) को साथ लेकर बाइक से मुज़फ्फरनगर में एक चिकित्सक के पास दवा लेने जा रहे थे। रास्ते में जब वे सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव धंधेड़ा के पास पहुंचे, तभी सड़क किनारे खड़े एक निराश्रित गोवंश ने अचानक उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने तसानीब को मृत घोषित कर दिया, जबकि तसव्वुर का इलाज जारी है।
किशोर की मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। परिजनों ने शव को बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक कर दिया।
शोक जताने के लिए कांग्रेस जिला अध्यक्ष सतपाल कटारिया, कामिल तेवड़ा, जिला उपाध्यक्ष विनोद गुर्जर, विकास गौतम सहित अन्य नेता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। मृतक की मां शाइस्ता, बहन आसमा व बुशरा, भाई शोएब और अकदस का रो-रोकर बुरा हाल है।