मुजफ्फरनगर में 38.3 डिग्री तक पहुँचा पारा

मुजफ्फरनगर। अप्रैल माह में गर्मी अपने चरम पर पहुंच गयी है। मंगलवार को एक बार फिर से जहां पूरा दिन गर्म रहा वहीं दूसरी तरफ अधिकतम तापमान भी 38.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जबकि गत नौ अप्रैल को तापमान 37.6 डिग्री हो गया था। ऐसे में दिन में लू के थपेड़ों से लोग झुलसने को मजबूर हो गए हैं। अत्यधिक गर्मी के कारण लोगों को बीमारी भी सता रही है। लोग अत्यधिक गर्मी के कारण डिहाइड्रेशन के शिकार हो रहे हैं। अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या काफी बढ़ गयी है। चिकित्सक गर्मी व बीमारी से बचने के लिए पानीदार फलों का इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं। मंगलवार का दिन गर्मी के इस सीजन का सबसे अधिक गर्म दिन रहा। मंगलवार को अत्यधिक गर्मी होने के कारण तापमान बढ़कर अधिकतम 38.3 व न्यूनतम 22.1 डिग्री सेल्सियस हो गया है। सोमवार को भी तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रहा था। इन दिनों अत्यधिक गर्मी होने के कारण लोगों का धूप में बाहर निकलना दूभर हो गया है। लू के थपेड़े लोगों को बुरी तरह झुलसा रहे हैं। लोगों का सड़कों पर पैदल चलना दूभर हो गया है। आसमान से सूरज आग बरसा रहा है, तो नीचे सड़क अत्यधिक गर्म होने के कारण उस पर पैदल चलना दूभर हो गया है। लोगों व महिलाओं को मुंह ढककर बाहर निकलना पड़ रहा है।

गर्मी के कारण हो रही डिहाइड्रेशन की शिकायत

अत्यधिक गर्मी होने के कारण लोगों को डिहाइड्रेशन की शिकायत बहुत अधिक हो रही है, जिस कारण वह बीमार पड़ रहे हैं। लोगों को बुखार, उल्टी, दस्त, पेट में जलन, पेट दर्द, सिर दर्द, ब्लड प्रेशर, स्किन डिजिज आदि अनेक प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here