चोरी के दस टन स्क्रेप से भरा केंटर बरामद, तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी के दस टन लोहा स्क्रैप से भरे कैंटर को पकड़ा है। पुलिस ने तीन आरोपी भी गिरफ्तार किए हैं। रिपोर्ट दर्ज कर तीनों का चालान कर दिया गया।

सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान शामली बाईपास सूजडू कट से एक कैंटर व उसमें दस टन लोहा स्क्रैप बरामद किया। तीन आरोपी किदवई नगर निवासी फुरकान पुत्र इकबाल, सूजडू खालसा पट्टी निवासी मुल्ला निसार और कांधला में प्रधान समयदीन की गली में रहने वाला नौशाद को गिरफ्तार किया। कुछ दिन तीनों ने सहारनपुर के देवबंद निवासी एक व्यापारी का एक ट्रक लोहा स्क्रैप बिहार से लाकर रास्ते में बेच दिया था। सीओ ने बताया कि रास्ते में स्क्रैप बेचने का मामला शहर कोतवाली में अमानत में ख्यानत की धारा में दर्ज है। सभी आरोपियों का चालान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here