पुलिस भर्ती में फर्जी पेपर बेचने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जी पेपर बेचने वाले गिरोह के एक और वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सोनीपत (हरियाणा) निवासी सुमित कादियान के रूप में हुई है, जिस पर ₹10,000 का इनाम घोषित था।

क्या था मामला
वर्ष 2024 की फरवरी में आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान एक गिरोह ने फर्जी प्रश्नपत्र तैयार कर परीक्षार्थियों को व्हाट्सएप के माध्यम से असली बताकर बेचे थे। इसके बदले अभ्यर्थियों से लाखों रुपये वसूले गए। यह नेटवर्क हरियाणा, शामली और बागपत के युवाओं द्वारा संचालित किया जा रहा था।

अब तक 12 गिरफ्तारियां
शहर कोतवाली पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पहले ही गिरोह के 10 सदस्यों को जेल भेज दिया था। करीब डेढ़ माह पूर्व एक और आरोपी मिथुन की गिरफ्तारी की गई थी। अब इस सिलसिले में वांछित चल रहे सुमित कादियान को न्याजुपुरा-चरथावल मोड़ से गिरफ्तार किया गया है।

एसपी सिटी ने दी जानकारी
एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि सुमित की गिरफ्तारी के साथ ही अब तक इस मामले में कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। गिरोह ने फर्जीवाड़े के जरिए भर्ती प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया था। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

आरोपी का चालान कर जेल भेजा गया
पकड़े गए आरोपी सुमित को पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद चालान कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here