मुजफ्फरनगर। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मोबाइल नंबर पोर्ट कर एक किसान के बैंक खाते से पैसे निकालने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से मोबाइल बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी दीपक बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी है।
जानकारी के अनुसार, चरथावल क्षेत्र के हसनपुर लुहारी निवासी किसान जहान सिंह ने अपने बैंक खाते से पैसे गायब होने की शिकायत साइबर क्राइम थाने में की। जांच में सामने आया कि आरोपी दीपक ने जहान सिंह का मोबाइल लेकर 1900 नंबर पर सिम पोर्ट का मैसेज भेजा और ओटीपी अपने फोन में ले लिया। इसके अलावा उसने धोखे से किसान का आधार कार्ड नंबर भी हासिल कर लिया।
कुछ समय बाद जहान सिंह का सिम ब्लॉक हो गया और आरोपी ने अपने दोस्त मासूम के पते पर उसी नंबर का दूसरा सिम ले लिया। आधार कार्ड नंबर का इस्तेमाल कर उसने यूपीआई आईडी बनाई और 4,400 रुपए धोखे से किसान के खाते से निकालकर अपने चचेरे भाई रविंद्र के खाते में ट्रांसफर करवा दिए।
पुलिस ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर उसके पास से मोबाइल और पोर्ट किया हुआ सिम बरामद कर लिया है।