तिरंगे के रंग में रंगा शहर, चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप की अगुवाई में निकली यात्रा

मुजफ्फरनगर। गुरुवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के नेतृत्व में सभासदों, अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा टाउनहाल से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए शिव चौक पर समाप्त हुई। इस अवसर पर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि तिरंगा सिर्फ एक ध्वज नहीं, बल्कि स्वतंत्रता, बलिदान और गर्व का प्रतीक है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि 15 अगस्त को अपने घरों पर तिरंगा फहराकर अभियान को सफल बनाएं और नई पीढ़ी को इसके महत्व से अवगत कराएं।

नगर के सभी 55 वार्डों में सभासदों के माध्यम से घर-घर राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए गए। तिरंगा यात्रा का विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान सभासद कुसुम लता पाल, ममता बालियान, बबीता उर्फ बॉबी सिंह, मनोज वर्मा, अमित पटपटिया, प्रशांत गौतम, नवनीत गुप्ता, मोहम्मद खालिद, मोहम्मद शहजाद, हसीब राणा, मनी पटपटिया, ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय प्रताप शाही, सहायक अभियंता नैपाल सिंह, जेई जलकल जितेंद्र कुमार, लिपिक प्रवीण कुमार, मैनपाल सिंह, कैलाश नारायण, रूचि शर्मा और संजीव सिंघल सहित कई लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here