मैडल जितने पर जिला अधिकारी द्वारा शूटरों का सम्मान

गौतमबुद्ध नगर (नॉएडा) में सम्पन स्टेट प्रो शूटिंग चैंपियनशिप में जनपद के शूटरों ने अच्छा प्रद्सन करते हुए 15 पदक जीतकर मुज़फ्फ्नगर का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया

जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा खेलों के विकास के लिए हर तरह की सुविधा दी जा रही है। खेलो इंडिया नीति के तहत दी जा रही सुविधाओं, व्यवस्थाओं का ही परिणाम है कि आज टोक्यो ओलंपिक 2021 में विभिन्न खेलों में भारत ने पूर्व में हुए ओलंपिक में प्राप्त मेडल्स की अपेक्षा इस बार  के ओलंपिक में सबसे अधिक मेडल्स जीतकर देश का गौरव बढ़ाया। मुख्यमंत्री ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण स्तर पर स्टेडियम का निर्माण कराया है। जहॉ युवक/युवतियॉ अभ्यास करते हुए अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर रहे हैं। प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के 19 जनपदों में 16 खेलों के खिलाडिय़ों के लिए 44 छात्रावासों का संचालन करते हुए भोजन, आवासीय सुविधा, शिक्षा, चिकित्सा, खेलकिट व उपकरण की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध करा रही है। आवासीय क्रीडा छात्रावासों में खिलाडिय़ों को योग्य प्रशिक्षकों द्वारा वैज्ञानिक एवं आधुनिक तरीके से प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान की जा रही है, जिससे खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन कर पदक प्राप्त कर प्रदेश और देश का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं।

आज जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने शूटरों को उपहार देकर सम्मानित किया। जिसमें एयर राईफल में शिखर त्यागी ने चार पदक प्राप्त किये, मंजीत सिंह गोल्ड, दिनकर कुमार गोल्ड व पिस्टल में रूद्राक्ष सिल्वर पदक रितीक चाहल सिल्वर पदक, लक्षय कुमार सिल्वर पदक व महिला वर्ग में शिल्पी कांस्य पदक व कनक मिश्रा ने एयर राईफल मे तीन गोल्ड पदक प्राप्त किये। कार्तिक कुमार, अनुराग, आदित्य, शाम्भवी, अंजली, सिमरन, शान्वी, विनायक, अभिमन्यू, जैद, सालिम, जयन्त चौधरी, लोकेश, तालिब व हिमाशी कश्यप ने भी जनपद का गौरव बढ़ाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here