कोयला व्यापारी की फॉर्च्यूनर और 13 लाख रुपये लेकर भागा ड्राइवर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। नेशनल हाईवे से कोयला आपूर्तिकर्ता की लग्जरी गाड़ी और लाखों रुपये नकद लेकर फरार हुए चालक को पुलिस ने महज 20 घंटे के भीतर धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से वाहन और पूरी रकम भी बरामद कर ली गई है। मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार टीमें गठित की थीं, जिनकी मेहनत से सफलता हाथ लगी।

दिल्ली के शकरपुर पूर्वी क्षेत्र के सरिता विहार निवासी कोयला कारोबारी विनय जैन क्षेत्र के विभिन्न ईंट भट्टों पर कोयले की आपूर्ति करता है। मंगलवार को उनका पुत्र आयुष जैन अपने चाचा मोहन जैन और चालक प्रेम उर्फ परमेश्वर के साथ वसूली के लिए मुजफ्फरनगर आया था। वसूली के बाद तीनों हाईवे स्थित एक ढाबे पर खाना खाने रुके। इस दौरान आयुष ने चालक को गाड़ी पार्क करने को कहा, लेकिन चालक मौके से गाड़ी और उसमें रखी करीब 13.65 लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गया।

काफी देर तक गाड़ी और चालक के न लौटने पर परिजनों को शक हुआ। आयुष ने इसकी जानकारी अपने पिता को दी, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने चार विशेष टीमों का गठन कर सघन तलाशी अभियान शुरू किया।

लगभग 20 घंटे बाद टीम को कामयाबी तब मिली जब फरार गाड़ी खतौली क्षेत्र के सफेदा रोड पर नजर आई। घेराबंदी कर पुलिस ने चालक प्रेम उर्फ परमेश्वर यादव निवासी ग्राम ब्रह्मपुर, थाना फुलपरास, जिला मधुबनी, बिहार (वर्तमान पता- कड़कड़ूमा, थाना आनंद विहार, दिल्ली) को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से नकदी और वाहन दोनों बरामद कर लिए गए हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, चालक की नियुक्ति करीब आठ महीने पूर्व हुई थी। उसके दस्तावेज और लाइसेंस पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं। कोतवाली प्रभारी ब्रजेश कुमार शर्मा व क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ने प्रेस वार्ता में बताया कि यदि कुछ देर और हो जाती तो आरोपी की गिरफ्तारी चुनौती बन सकती थी। पुलिस ने उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here