मुजफ्फरनगर। कंपनी बाग के कायाकल्प के लिए विकसित किए जा रहे थीम पार्क का पहला लेआउट सामने आया है। कंपनी ने अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह से प्लान साझा किया। सिंथेटिक ट्रैक बनाए जाने की योजना भी है।
नगरोदय योजना में कंपनी बाग को थीम पार्क में विकसित करने के लिए कार्यदायी संस्था के रूप में जल निगम नगर इकाई की सीएंडडीएस काम कर रही है। अवर अभियंता एवं अन्य आर्किटेक्ट की ओर से लेआउट प्लान तैयार किया गया है। टाउनहाॅल पहुंचकर ईओ से इस पर चर्चा करते हुए निर्माण एवं सुंदरीकरण के लिए तय किए गए कार्यों और मानकों को साझा किया।
सीएंडडीएस की टीम को लेआउट प्लान पर स्टीमेट कॉस्ट तैयार करने के लिए कहा है। नगरोदय योजना में नगर विकास विभाग की ओर से 3.50 करोड़ रुपये का बजट देने की सहमति बनी है।