मुज़फ्फरनगर: कबाड़ी चला रहा था चोरी का गिरोह, 9 गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। जनपद की मंसूरपुर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को सराय रसूसपुर मार्ग स्थित निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर 1 दिन पूर्व हुई 32 सटरिंग प्लेटो की चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए 9 शातिर चोर सचिन, संदीप, सोनू, अंकित, सोनू, शेखर, अजय, महताब और जाहिद को चेकिंग के दौरान जौहरा बेगराजपुर मार्ग से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से पुलिस ने महिंद्रा बुलेरो पिकअप गाड़ी और चोरी की गई 5 लाख रुपये की कीमत की 32 लोहे की सटरिंग प्लेट बरामद की है।
सीओ जानसठ शकील अहमद ने बताया कि पकड़े गए शातिर चोर कबाड़ी के कहने पर लोहे के सामान को चोरी करते थे और कबाड़ी को बेच दिया करते थे, वही पुलिस ने पूछताछ करने के बाद शातिर 9 आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here