बच्ची ने अपहरणकर्ता से बचाई जान, शोर मचाने से भाग खड़ा हुआ आरोपी

मुजफ्फरनगर। कोतवाली क्षेत्र के देवीदास मोहल्ले में एक युवक ने 12 वर्षीय बच्ची को बहला-फुसलाकर ले जाने का प्रयास किया। सतर्क बच्ची ने युवक की मंशा भांपकर हाथ छुड़ाया और दौड़कर घर में घुस गई, जिससे उसकी जान बच सकी। घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर घटना की तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 24 जुलाई को एक व्यक्ति की 12 वर्षीय पुत्री पास की दुकान से सामान लेने गई थी। वापसी के दौरान रास्ते में एक युवक ने उसे चॉकलेट का लालच देकर अपने साथ चलने को कहा। बच्ची को संदेह हुआ और उसने युवक का हाथ झटककर घर की ओर दौड़ लगा दी।

बच्ची को दौड़ता देख युवक भी उसके पीछे दौड़ा, लेकिन वह किसी तरह घर में घुस गई। बच्ची से पूछने पर उसने पूरी घटना परिजनों को बताई। परिजन तुरंत कोतवाली पहुंचे और लिखित शिकायत दी। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तीन दिन बाद मामला दर्ज कर लिया है।

परिजनों के अनुसार, बच्ची अब भी डर के साये में है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ़्तार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here