मुजफ्फरनगर, पुरकाजी। दिल्ली-दून हाईवे पर भूराहेड़ी से खादर तिराहे तक चौड़ीकरण किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग की टीम ने पहुंचकर पैमाइश की। दुकानदार भी जानकारी लेने के लिए पहुंच गए। पैमाइश से व्यापारियों के बीच बेचैनी है।
मंगलवार को लोक निर्माण विभाग ने पुराने हाईवे पर गांव भूराहेड़ी से कस्बे की तरफ पैमाइश शुरू कर दी है। दो किमी हाईवे का चौड़ीकरण प्रस्तावित है। कसबे के कई मोहल्लों और दुकानों का अधिग्रहण किया जा सकता है। व्यापारियों के बेचैनी फैल गई। पुरकाजी चेयरमैन जहीर फारूकी का कहना है कि कसबे के लोगों का नुकसान नहीं होना चाहिए। लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारियों से मिलकर वार्ता कर समाधान कराया जाएगा। उधर, व्यापारी अर्जुन गुप्ता, विकास मेहता, राजू सोढ़ी, अन्नू चौधरी, रचित विज,जावेद सलमानी, सोएब अहमद, मोहित कोरी का कहना है कि व्यापारियों काो नुकसान नहीं होना चाहिए।
पुरकाजी-लक्सर हाईवे से हटवाया था अतिक्रमण
पिछले साल जून में लोक निर्माण विभाग ने पुरकाजी-लक्सर हाईवे के निर्माण के लिए गांव बढ़ीवाला खादर तक करीब 15 किमी तक अवैध अतिक्रमण की सीमा में आए भवनों को जेसीबी से ध्वस्त करना शुरू कर दिया था। सड़क के मध्य से 50 फीट तक अवैध निर्माण दर्शाकर पुराने हाइवे पर बने भवनों पर नोटिस चस्पा कर तत्काल प्रभाव से अवैध अतिक्रमण हटा लेने की चेतावनी दी गई थी। करीब डेढ़ वर्ष में पुरकाजी लक्सर हाईवे का करीब 80 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।