मुजफ्फरनगर। जनपद में बेख़ौफ़ बदमाशों का दुस्साहस लगातार बढ़ता ही जा रहा है। नया मामला तितावी थाने के पिपलशाह मार्ग का है जहां 2 बाइक सवार 4 बदमाशों ने एक युवक से लूट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। बदमाशों ने युवक से 10 हजार रुपये, 1 मोबाइल की लूट की, जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को चाकू से गोद दिया। आनन-फानन में गंभीर हालत में युवक को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।