मुजफ्फरनगर। चौधरी चरण सिंह भवन, वर्मा पार्क में वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच ट्रस्ट की दो वर्षीय नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। यह मंच समाज को सामाजिक कुरीतियों, भ्रष्टाचार और नशे जैसी बुराइयों से जागरूक करने के उद्देश्य से सक्रिय है।
समारोह के दौरान आगामी 18 सितंबर को आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियों पर चर्चा की गई। साथ ही मृत्युभोज पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने, युवाओं में संस्कारों का विकास करने और नशे से दूर रहने के लिए समाज को प्रेरित करने पर जोर दिया गया। बैठक में वर्तमान समय में बढ़ते तलाक के मामलों पर भी चिंता व्यक्त की गई।
कार्यक्रम में चौ. देवी सिंह वर्मा, पंडित उमादत्त शर्मा, यशपाल सिंह, विश्वबंधु, संजीव मलिक, जगदीश अरोड़ा, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, ओमकार अहलावत, गजेंद्र पाल, सभासद विजय कुश, सतेंद्र पचेड़ा, जय कुमार शर्मा, सुदेश मलिक, विनोद सिंह, जितेंद्र सिंह, रजत कुमार वर्मा और विपिन चौधरी सहित ट्रस्ट की कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद रहे।