भूपेंद्र और बालियान को सौंपी नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने की जिम्मेदारी

मुजफ्फरनगर। जिले के भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद से लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए भाजपा हाईकमान ने मनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं को शांत करने और मनाने की जिम्मेदारी प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान को सौंपी है।
भाजपा ने जिले में प्रत्याशियों की सूची जब से जारी की है, कहीं न कहीं विरोध प्रदर्शन हो रहे है। विरोध के चलते ही चरथावल से नरेंद्र कश्यप के टिकट को बदलकर सपना विजय कश्यप को प्रत्याशी बनाना पड़ा। खतौली विधायक विक्रम सैनी, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊटवाल, शहर विधायक कपिलदेव के खिलाफ भी कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुआ। भाजपा के नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए हाईकमान ने गंभीरता दिखाई है। प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान विरोध शांत करने में लगे है। नाराज कार्यकर्ताओं की बैठक कर विधायकों से उनकी सीधी बातकर नाराजगी दूर करने का प्रयास कर रहे है। इसी कड़ी में मीरापुर, पुरकाजी के नाराज कार्यकर्ताओं की बैठक हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here