मोरना। तीर्थनगरी शुकतीर्थ में इन दिनों चोरों का आतंक लगातार जारी है, पिछले एक सप्ताह पहले अज्ञात बदमाशों ने आश्रम में घुसकर साधू के साथ मारपीट करते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया था, वहीं शुक्रवार की रात गंगा घाट पर बने गंगा मंदिर के दो दानपात्र व एक अलग अन्न क्षेत्र के दानपात्र के ताले तोड़कर उनमें रखी रकम को बदमाशों ने साफ कर दिया। बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर साधु-संतों में रोष व्याप्त है, चोरी व लूट की घटना का जल्द खुलासा करने की पुलिस से मांग की गयी है।
भोपा थाना क्षेत्र के तीर्थ नगरी शुक्रतीर्थ में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने गंगा मंदिर के ताले तोड़कर उसमें रखे दो दान पात्रों से दान का पैसा चोरी कर लिया और फरार हो गए, वही गंगा घाट पर बने अन्न क्षेत्र में रखे दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी को लेकर भी चोर फरार हो गए। सुबह सवेरे जब मंदिर के पुजारी मौके पर पहुंचे तथा मंदिर का ताला टूटा हुआ देखा, तो पुजारी के होश उड़ गए तथा उसने इस घटना की सूचना गंगा सेवा समिति को दी। मौके पर पहुंचे गंगा सेवा समिति के महकार सिंह ने बताया कि लगातार शुक्रताल क्षेत्र में बदमाशों का आतंक देखने को मिल रहा है, जिसमें शुकतीर्थ के मंदिरों व आश्रमों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है, लेकिन पुलिस द्वारा उन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। मंदिर में हुई चोरी की घटना को लेकर साधु-संतों में रोष व्याप्त है तथा पुलिस से जल्द खुलासा करने की मांग की है।
पहले भी हो चुकी आश्रम व मन्दिरों में लूट व चोरी की घटना: तीर्थनगरी शुकतीर्थ में लगातार चोरों व बदमाशों का आतंक फैला हुआ है, जिसमें इसी माह बदमाशों ने एक आश्रम में घुसकर आश्रम के महंत के साथ मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया था तथा आश्रम में रखे नगदी व सामान लूट कर फरार हो गए थे। पुलिस उस घटना का अभी तक खुलासा नहीं कर पाई थी कि शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा गंगा मंदिर के दान पात्रों के ताले तोड़कर उसमें रखी नकदी चुरा ली, जिसके चलते तीर्थनगरी के साधु-संतों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है तथा मंदिरों में हो रही चोरी की घटना को लेकर जल्द खुलासा करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है।