मुजफ्फरनगर। कमला नेहरू नगर में गुरुवार को किसानों की महापंचायत हुई। इसमें भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह मुश्किल वक्त है, लेकिन किसान संघर्ष जारी रखें। संगठन उनके साथ है और मिलकर संघर्ष करेंगे। सीपीडब्ल्यूडी के अधिकृत जमीन के बढ़े मुआवजे की मांग करते हुए चार गांवों के किसान करीब दस साल से कमला नेहरू नगर में धरना दे रहे है। गुरुवार को धरनास्थल पर किसानों ने महापंचायत बुलाई। महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैट ने अपना समर्थन किसानों को दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार को किसानों की जमीन का मुआवजा देना होगा।
इसके लिए हिम्मत और हौसले के साथ काम लेने की जरूरत है। किसानों को अपने अधिकारों के लिए मिलकर संघर्ष करने की जरूरत है, वे लोग किसानों को बांटना चाहते हैं, ताकि उनका फायदा हो। लेकिन किसान को बंटना नहीं है। सभी को मिलकर संघर्ष जारी रखना होगा। संघर्ष से हर समस्या का समाधान होगा। उन्होंने धरनारत किसानों से कहा कि वह समर्थन देने के लिए समय-समय पर आते रहेंगे। भाकियू ने किसानों की मांगों का जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। किसानों ने कहा कि जब तक किसानों की मांग पूरी नहीं होगी, वे धरने पर बैठे रहेंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव चौधरी ओमपाल सिंह, ऋषिपाल, अनिल कुमार, हरेन्द्र सिंह, हर्षवर्धन, गुलवीर, मोहित, मुकेश चौधरी, नरेश कुमार, सत्यदेव, राजेन्द्र सिंह, संजीव कुमार, यशवीर सिंह, लक्षित तेवतिया, महेश यादव, छोटे चौधरी आदि उपस्थित रहे। तोड़-मरोड़कर पेश किया बयान राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैट ने कहा कि उनके पाकिस्तान संबंधी बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। मैंने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया। पाकिस्तान का पानी रोके जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये सरकार का मामला है। हालांकि इस पानी को रोकने की जगह पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में भेजा जा सकता है, जहां पानी की जरूरत है। वहां के खेत सूख रहे हैं।