मुजफ्फरनगर। शहर के मोहल्ला नवाब पट्टी निवासी 42 वर्षीय युवा व्यापारी वरदान अग्रवाल उर्फ सीटू रविवार सुबह घर से बाजार जाने के लिए निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस न लौटने पर परिजनों की चिंता बढ़ गई। खोजबीन के बावजूद उनका कुछ पता नहीं चल सका है।
परिजनों के अनुसार, वरदान को आखिरी बार मीरापुर क्षेत्र के पुराने मेरठ बस स्टैंड के पास देखा गया था। उनका मोबाइल फोन घर पर ही मिला है, जिससे संपर्क नहीं हो पा रहा है। बेटे के न लौटने पर सोमवार को वरदान के भाई नीरव अग्रवाल ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।
वरदान के लापता होने की खबर फैलते ही कई व्यापारी उनके आवास पर एकत्र हो गए। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है और उनकी तलाश जारी है।