खेत में काम करते समय मजदूर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में हुई मौत

मुजफ्फरनगर। ककरौली थाना क्षेत्र के खाइखेड़ा गांव में एक खेत में काम कर रहे मजदूर की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। घटना के बाद उसे आनन-फानन में जानसठ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान 48 वर्षीय अब्दुल रऊफ के रूप में हुई है, जो गांव में खेती संबंधी मजदूरी करता था। सोमवार को वह गांव के जंगल क्षेत्र में खेत में काम कर रहा था, तभी उसकी हालत अचानक खराब हो गई।

पत्नी अंजुम द्वारा अप्राकृतिक मौत की आशंका जताए जाने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का स्पष्ट कारण सामने आएगा और उसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अब्दुल रऊफ अपने पीछे पत्नी अंजुम के अलावा एक पुत्री शमा और पांच बेटे—आसिफ, आदिल, उवेस, अयान और फरहान को छोड़ गया है। जानकारी के अनुसार, पत्नी अंजुम बीते दो वर्षों से तीन बच्चों—शमा, अयान और फरहान के साथ मुजफ्फरनगर शहर में रह रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here