मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शांतिनगर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जांच पडताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
थाना प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि मोहल्ला शांतिनगर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने बताया कि रामवीर निवासी लालूखेडी थाना तितावी हाल में अपने परिवार के साथ मौहल्ला शांतिनगर में रह रहा था। पारिवारिक कारणों उसने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।