मुजफ्फरनगर में दिनदहाड़े दो घरों के ताले तोड़कर चोरी

मुजफ्फरनगर में सर्कुलर रोड पर दिनदहाड़े घरों के ताले तोड़कर चोरी कर ली गई। चोरों ने जिन घरों को निशाना बनाया वे सभी सरकारी कर्मचारी हैं। चोरी की घटना के शिकार हुए एक कर्मचारी का परिवार शादी में गया हुआ था जबकि दूसरा कर्मी कॉलोनी में अकेला ही रहता है। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है।

थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सर्कुलर रोड पर जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय के सामने विभागीय कर्मियों के सरकारी आवास हैं। मंगलवार को दिनदहाड़े दो आवास का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया। जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय में कार्यरत तनवीर अहमद ने बताया कि कार्यालय के सामने स्थित सरकारी आवासीय कॉलोनी मैं विभागीय कनिष्ठ सहायक रमाकांत अकेले रहते हैं।

उन्होंने बताया कि रमाकांत सुबह घर का ताला लगाकर कार्यालय आ गए थे। मंगलवार दोपहर जैसे ही वह लंच के लिए वापस घर पहुंचे तो उनके घर के ताले टूटे हुए थे। उन्होंने बताया कि रामाकांत के अनुसार उसके घर से मोबाइल और अन्य सामान तथा 1000 रुपया चोरी हुए हैं।

लंच के लिए घर आया कर्मचारी तो पता चली वारदात

जबकि उनके बराबर में रहने वाले गन्ना किसान संस्थान मैं कार्यरत कर्मी सुधीर कुमार का परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया हुआ था। सुधीर जब लंच के लिए दोपहर घर पहुंचे तो उनके घर का ताला भी टूटा हुआ था। घर से हजारों रुपए के सोने के जेवरात और करीब 3500 रुपया की नकदी गायब है। उन्होंने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here