मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर एक चोर ने ऐसा खतरनाक खेल दिखाया कि लोग दंग रह गए। खालापार थाना क्षेत्र के वहलना चौक के पास दौड़ते ट्रक से लोहे का रिम चुराने वाला यह ‘खतरनाक चोर’ अब चर्चा का विषय बन गया है। उसकी करतूत का वीडियो सामने आया है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि अर्धनग्न अवस्था में यह चोर दौड़ते ट्रक के पीछे लटका हुआ है। उसने बड़ी फुर्ती से ट्रक से लोहे का रिम चुराया और फिर नीचे कूद गया। यह सनसनीखेज वीडियो ट्रक के पीछे चल रही एक कार में सवार लोगों ने बनाया। उन्होंने चोर को ट्रक पर लटकते और चोरी करते देखा तो तुरंत अपने मोबाइल से इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद वीडियो वायरल हो गया।