खतौली में दिनदहाड़े चोरी, लाखों के नकदी-जेवरात गायब

खतौली। कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को कोतवाली के पीछे स्थित एक मकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर नकदी और जेवरात समेत करीब तीन लाख रुपये का माल उड़ा लिया।

जानकारी के मुताबिक मोहल्ला मिट्ठूलाल निवासी विशु अरोड़ा अपने परिवार के साथ मकान में रहते हैं। बुधवार सुबह वे अपनी दुकान और उनकी पत्नी स्कूल चली गईं। बच्चे भी पढ़ाई के लिए स्कूल गए हुए थे। इस दौरान घर पर उनकी मां थीं, लेकिन वे भी कुछ देर के लिए पोती को लेने स्कूल चली गईं। लौटने पर उन्होंने देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा पड़ा है और कमरे की अलमारी से सारा सामान बिखरा हुआ है। जांच करने पर पता चला कि करीब 52 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए हैं।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि चार दिन पहले भी आवास विकास कॉलोनी में एक शिक्षिका के घर से करीब पांच लाख की चोरी हुई थी। सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार संदिग्ध दिखे हैं, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। कोतवाल दिनेश बघेल ने दावा किया है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here