मुजफ्फरनगर, खतौली। रेलवे ओवरब्रिज के नीचे छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई। इस दौरान बाजार में अफरातफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो छात्रों को हिरासत में लिया है।
रेलवे रोड के आसपास आए दिन छात्रों के बीच झगड़े होते रहते हैं। जिस कारण बाजार के दुकानदार परेशान हैं। बुधवार को स्कूल की छुटटी होने के बाद ओवरब्रिज के नीचे शिव मूर्ति के निकट छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई।
दुकानदारों ने पुलिस को फोन कर मौके पर बुलवा लिया। इस दौरान झगड़ा कर रहे छात्र भाग निकले। पुलिस ने दो छात्रों को पकड़ कर थाने बैठाया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
दुकानदारों ने बताया कि आए दिन होने वाले छात्रों के झगड़े से वह परेशान हैं। स्कूल के सुबह खुलने तथा छुट्टी के दौरान पुलिस की गश्त न होने से दुकानदारों में रोष है। दुकानदारों ने पुलिस गश्त किए जाने की मांग की है।
शनिवार को भी गांव वाजिदपुर खुर्द निवासी छात्र आयुष पर हमला कर घायल कर दिया था।