मुजफ्फरनगर। खादर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में शनिवार रात उड़ती संदिग्ध वस्तु और अज्ञात लोगों की मौजूदगी की अफवाहों ने दहशत का माहौल बना दिया। कई ग्रामीणों ने आसमान में ड्रोन जैसी चीज उड़ती देखने का दावा किया, वहीं कुछ लोगों ने अज्ञात चोरों के क्षेत्र में घूमने की आशंका जताई। लगातार फैल रही इन बातों से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया और बड़ी संख्या में लोग लाठी-डंडों के साथ सड़कों पर पहरा देने के लिए निकल पड़े।
बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से रात के समय ड्रोन जैसी वस्तु दिखाई देने की चर्चाएं चल रही थीं, लेकिन शनिवार को अचानक अफवाहों ने जोर पकड़ लिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रामराज थाना पुलिस सक्रिय हो गई और देर रात इलाके में गश्त बढ़ा दी गई।
रविवार सुबह थाना प्रभारी सुनील कसाना ने गांव में बैठक कर ग्रामीणों को स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस के अनुसार, अब तक ड्रोन उड़ान या चोरी जैसी किसी भी घटना की पुष्टि नहीं हुई है।
थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि अफवाह फैलाने वालों पर निगरानी रखी जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, क्षेत्र में रात्रि गश्त को और कड़ा कर दिया गया है। ग्रामीणों से संयम बनाए रखने और सोशल मीडिया पर किसी भी अपुष्ट जानकारी को साझा न करने की अपील की गई है।