पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र में रहेगी भारी कशमकश, दीपक कुमार फिर मैदान में

पुरकाजी (मुजफ्फरनगर)। सुरक्षित सीट पुरकाजी में इस बार विशेष गहमा गहमी के आसार हैं। कभी बसपा से विधायक रहे अनिल कुमार इस बार सपा-रालोद गठबंधन से मैदान में उतरे हैं, दूसरी ओर सपा से टिकट न मिलने पर पूर्व राज्य मंत्री उमा कश्यप आजाद समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी। कभी अनिल कुमार इनके सचिव हुआ करते थे अब 2 बार पाला बदलकर फिर विधायक बनना चाह रहे हैं। इधर कांग्रेस ने पूर्व राज्य मंत्री दीपक कुमार को पार्टी सिंबल प्रदान कर दिया है। पिछले चुनाव में वे बहुत कम अंतर से भाजपा के प्रमोद अटवाल से पराजित हुए थे। बसपा ने पहले ही सुरेंद्र सिंह मेनवाल को अपना उम्मीदवार घोषित किया हुआ है। इस प्रकार कई दिग्गजों के आने से पुरकाजी चुनाव क्षेत्र में मुकाबला बड़ा रोचक होगा।

यद्यपि कांग्रेस की स्तिथि जनपद में अच्छी नहीं मानी जा रही है किंतु दीपक कुमार के व्यक्तिगत संपर्क और लोकप्रियता का कांग्रेस को लाभ मिल सकता है। वैसे प्रत्येक उम्मीदवार अपने-अपने वोटबैंक के बल पर जीत का दावा कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here