मुजफ्फरनगर में बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों का नुकसान

मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुकड़ा के मोहल्ला फैयाजपुरा में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाकर लाखों रुपये की चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने लोहे के गेट का कुंडा काटकर मकान में घुसने के बाद अंदर का ताला तोड़ा और नकदी के साथ-साथ सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। चोरी की सूचना पड़ोसियों ने मकान मालिक को दी, जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।

मकान में नहीं था कोई

मोहल्ला फैयाजपुरा निवासी मांगेराम पुत्र जयसिंह सहारनपुर के एक भट्ठे पर काम करते हैं। घटना की रात वे ड्यूटी पर गए थे, जबकि उनकी पत्नी पुष्पा चंडीगढ़ में कैंसर की दवाई लेने गई थीं। उनका बेटा भी अपनी मौसी के घर था। घर पूरी तरह खाली देखकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।

रात में छत से घुसे थे चोर

चोरों ने रात के वक़्त मकान की छत पर लगे लोहे के गेट को तोड़ा और सीढ़ियों से उतरकर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने अलमारी का ताला तोड़कर वहां रखे 20 हजार रुपये नकद, एक तोले की सोने की चेन, सोने का टीका, दो सोने की अंगूठियां, सोने का ओम, चांदी के दस्तबंद, पायल, गुच्छा और 5 चांदी के सिक्के समेत करीब 2.5 लाख रुपये के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।

सुबह जागे पड़ोसी, फिर दी सूचना

सुबह मोहल्ले के लोगों ने घर का टूटा हुआ ताला देखा तो तुरंत मांगेराम को फोन किया। सूचना मिलते ही वे घर पहुंचे और चोरी की जानकारी होते ही पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मांगेराम ने थाना नई मंडी में तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here