मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर-बुढ़ाना मार्ग पर शुक्रवार को किनौनी गेट के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में एक दंपती और कार सवार एक महिला शामिल हैं।
बुढ़ाना के खानपुर गांव निवासी कपिल कश्यप (34) अपनी पत्नी ममतेश (32) को दवा दिलाने बाइक से मुजफ्फरनगर ले जा रहे थे। शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत किनौनी गेट के पास सामने से आ रही एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार कपिल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी ममतेश और कार सवार रमेशो देवी (निवासी नया गांव मंधेड़ा) ने भी दम तोड़ दिया।
हादसे में कार सवार सुरेंद्र सिंह, शुभम, दीपक और रितिक गंभीर रूप से घायल हो गए। खेतों में काम कर रहे स्थानीय किसानों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।