मुज़फ्फरनगर में तीन वाहन चोर गिरफ्तार, 6 मोटर साइकिल बरामद

मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके पास से चोरी के 06 वाहन, फर्जी नम्बर प्लेट व अवैध असलाह बरामद किए गए है।
पुलिस के मुताबिक दिनांक 17.02.2022 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा पुराना आरटीओ ऑफिस मेरठ रोड के पास से वाहन चोर गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण में रवि कुमार पुत्र अथर सिंह प्रजापति निवासी तारापुर थाना हस्तिनापुर, मेरठ, कुनालपाल पुत्र महीपाल निवासी अवध विहार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर, विवेकपाल पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम अलमासपुर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर शामिल गई। जिनके कब्जे से 01 तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 02 चाकू नाजायज, 02 फर्जी नम्बर प्लेट, 05 चोरी किये गये वाहन- हीरो स्पलैण्डर UP 12 AE 1341 (थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत चोरी के अभियोग CN-82/22 US-379,411 IPC से सम्बन्धित), हीरो स्पलैण्डर प्लस-फर्जी नम्बर प्लेट, हीरो स्पलैण्डर प्लस-फर्जी नम्बर प्लेट, हीरो सीडी डिलक्स-बिना नम्बर प्लेट, हीरो स्पलैण्डर प्रो-बिना नम्बर प्लेट, स्कूटी एक्टिवा-UP 12 AP 2183 बरामद किए गए है। पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वह जनपद मुजफ्फरनगर व आस-पास के जनपदों व राज्यों से वाहन चोरी करते थे तथा वाहनों की पहचान छिपाने के लिए नम्बर प्लेट बदल कर कबाडी को बेच देते थे। फिलहाल पुलिस ने सभी को पकडकर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here