मुजफ्फरनगर। टिकौला शुगर मिल के पावर प्लांट के कंट्रोल रूम से चोरी हुए 20 लाख रुपये मूल्य के डीसीएस कंट्रोलर पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
थाना रामराज प्रभारी रवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि 12 सितंबर को मिल के कंट्रोल रूम से डीसीएस के दो कंट्रोलर चोरी हो गए थे। इनकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। मामले में स्टोर इंचार्ज बद्रीश गौतम निवासी साकेत कॉलोनी, थाना सिविल लाइंस की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
मंगलवार सुबह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जमालपुर रोड से मिल की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते से विकास कुमार पुत्र ओमप्रकाश, निवासी आर्यपुरी गंगधाड़ी थाना खतौली को चोरी किए गए दोनों कंट्रोलर के साथ गिरफ्तार कर लिया। बाद में आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
अवैध हथियारों समेत दो गिरफ्तार
रामराज थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध असलहा रखने के आरोप में दो युवकों को दबोचा है। प्रभारी निरीक्षक रवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पुलिस ने जमुना विहार कॉलोनी, खतौली निवासी ऋतिक शर्मा को टिकौला मिल मार्ग से 315 बोर का तमंचा और दो कारतूस समेत गिरफ्तार किया।
इसी तरह गंगा विहार कॉलोनी निवासी देव गुप्ता को हुसैनपुर चौराहे के पास से तमंचा और कारतूस सहित पकड़ा गया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।