मुजफ्फरनगर में मूसलाधार बारिश

मुजफ्फरनगर में मूसलाधार बारिश ने किसानों की मुश्किल बढ़ा दी है। खेतों में कटा गेहूं थ्रेसर में निकलने से पहले ही भीग गया। मंगलवार सुबह हुई बारिश 35 मिलीमीटर दर्ज की गई। यहां की आर्द्रता 100% पर पहुंच गई और पारा गिरकर 2 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया। बारिश के चलते कई इलाकों की बिजली गुल हो गई।

मुजफ्फरनगर में पिछले 3 दिनों से तेज हवा और रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मौसम को खुशगवार बनाया हुआ है। बारिश के चलते वातावरण का तापमान ठंडा हो रहा है। सोमवार सुबह का तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। रात से हो रही बारिश के चलते सुबह के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को सुबह का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा। बारिश ने किसानों की मुश्किलों में बढ़ोतरी कर दी।

खेतों में पड़ा गेहूं खराब होने की कगार पर
गेहूं की फसल पक कर तैयार है। अधिकतर किसान अपनी फसल काट चुके हैं और गेहूं खेतों में थ्रेसिंग के लिए पड़ा हुआ है। सोमवार और मंगलवार को बारिश के चलते खेतों में पड़ा गेहूं भीग गया। किसानों को गेहूं बारिश के पानी से बचाने के लिए अलग से व्यवस्था करनी पड़ी। जिससे किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मंगलवार को 35 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। हालांकि सोमवार को बारिश का आंकड़ा 16.8 मिली मीटर पर ही पहुंच पाया था। बारिश से बागवानों को काफी लाभ होने की उम्मीद है। बारिश के चलते आम की फसल धूल रही है। गन्ना किसानों को भी लाभ की आशा है। देर रात से ही हो रही मूसलाधार बारिश के चलते मंगलवार सुबह आम आदमी को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

बारिश के चलते ठप हुई ग्रामीण इलाकों की बिजली
3 दिन से तेज हवा और बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली प्रभावित हुई है। हवा और बारिश के चलते दर्जनों बिजली घर से आपूर्ति ठप हो गई। कई स्थानों पर पेड़ गिरने के कारण विद्युत लाइने टूट गई। ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने पेट्रोलिंग कर लाइने ठीक कर आपूर्ति बहाल किए जाने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here