मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली क्षेत्र के शिव चौक पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक दर्दनाक घटना सामने आई। ट्रिपलिंग रोकने की कोशिश कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बाइक सवार युवकों ने करीब 500 मीटर तक घसीट दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रैफिक पुलिसकर्मी ज़ामिन ने जब बाइक सवार युवकों को रोका, तो उन्होंने रुकने की बजाय बाइक की स्पीड बढ़ा दी और पुलिसकर्मी को घसीटते हुए ले गए। इस दौरान पुलिसकर्मी के दोनों घुटनों और छाती पर गंभीर चोटें आईं। ये पूरी घटना चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई
तलाश में जुटी पुलिस
घटना के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शहर में लगातार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन हो रहा है, जिससे पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी पड़ रही है। इस घटना के बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान और तेज कर दिया है। ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।