देश को समर्पित तिरंगा कांवड़ यात्रा, अमरपुर के शिवभक्तों का भव्य स्वागत

मुजफ्फरनगर। हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे शामली जिले के अमरपुर गांव के शिवभक्त कांवड़ियों का सोमवार को भव्य स्वागत किया गया। ये श्रद्धालु 551 मीटर लंबी तिरंगा कांवड़ लेकर यात्रा कर रहे थे। शिव भक्तों पर ब्रजकिशोर गुप्ता ने पुष्पवर्षा की और सभी को सम्मानस्वरूप पटका पहनाया।

तिरंगा यात्रा का नेतृत्व कर रहे नितेश कुमार ने बताया कि यह विशेष कांवड़ यात्रा देशभक्ति को समर्पित है। उन्होंने इसे “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत भारतीय सेना की वीर अधिकारी लेफ्टिनेंट सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह को समर्पित किया, जिन्होंने देश के लिए साहसिक अभियान में हिस्सा लिया था। कांवड़ पर इन दोनों जांबाज महिलाओं के पोस्टर भी लगाए गए हैं।

इस स्वागत कार्यक्रम में मनीष चौधरी गोधना, मनीष वर्मा, रजनीश कुमार, अंकुर गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, आकाश कुमार, सचिन कुमार, मयंक कुमार व रमन कुमार सहित अनेक युवाओं ने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के जयघोष के साथ पुष्पवर्षा कर देशभक्ति का माहौल बना दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here