मुजफ्फरनगर। नगर पालिका के द्वारा न्यायिक विभाग परिसर में बनाए जा रहे सार्वजनिक शौचालय की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत एडीजे ने ईओ से की है। एडीजी की शिकायत पर ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने निर्माण विभाग के जेई कपिल कुमार को जांच करने के निर्देश दिए है। स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत नगर पालिका के द्वारा न्यायिक विभाग परिसर में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। यहां पर करीब पांच सीट का शौचालय बनाया जा रहा है। इस शौचालय को लेकर एडीजे ने नगर पालिका ईओ डा. प्रज्ञा सिंह से शिकायत की है। एडीजे ने ईओ को फोन पर शिकायत करते हुए कहा कि यहां पर बन रहे शौचालय में गुणवत्ता का कोई ध्यान नहीं रखा जा रह है। शौचालय में निम्म सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। एडीजे की शिकायत पर नगर पालिका ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने निर्माण विभाग के जेई कपिल कुमार को मौके पर पहुंच कर जांच करने के निर्देश दिए है।
न्यायिक विभाग परिसर में एसबीएम योजना के तहत सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। शौचालय की गुणवत्ता को लेकर एडीजे के द्वारा शिकायत की गई है। इस संबंध में जेई निर्माण को जांच करने के निर्देश दिए गए है।
डा. प्रज्ञा सिंह, ईओ नगर पालिका