मुजफ्फरनगर। पुरकाजी ब्लॉक प्रमुख धन प्रकाश गौतम व ग्राम ताजपुर प्रधान शक्ति मोहन के बीच कमीशन को लेकर हुई तू-तू, मैं-मैं का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है। दरअसल पूरा मामला एक गाँव में चल रही बैठक में किसी बात को लेकर हो चर्चा हो रही थी लेकिन वह चर्चा अचानक तब बदल गई जब ग्राम प्रधान शक्ति मोहन ने पुरकाजी ब्लाक प्रमुख पति धन प्रकाश गौतम को कहा कि वे उन्हें गांव में घुसने नहीं देंगे। वही प्रधान इस बात पर ब्लाक प्रमुख पति धन प्रकाश गौतम भी तीखे तेवर में आ गए और चीखते हुए कहने लगे तो तू है कौन ? तभी ब्लॉक प्रमुख ऐलान करता है कि हम तुझे कमीशन नहीं देंगे। वायरल वीडियो को ध्यान से सुनने पर पता लगता है कि ग्राम प्रधान शक्ति मोहन किसी विकास कार्य में ब्लाक प्रमुख पति से डेढ़ परसेंट का कमीशन मांग रहा था। ब्लाक प्रमुख पति ग्राम प्रधान शक्ति मोहन को कमीशन देने के लिए तैयार नहीं था। दोनों में विवाद का कारण बना कमीशन वीडियो हुआ वायरल। याद रहे पंजाब की भागवत मान सरकार ने अपने स्वास्थ्य मंत्री को इसी वजह से बर्खास्त कर दिया था कि उनका नाम डेढ़ परसेंट कमीशन से जुड़ गया था। जिसका पता चलते ही तत्काल रुप से पंजाब की मान सरकार ने अपने स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त कर दिया था। इन एक या दो परसेंट कमीशन खोरों की वजह से ही ग्रामों में विकास नहीं हो पाता? जिसकी वजह से ठेकेदार भी विकास कार्य में गुणवत्ता वह मानको कि अवहेलना करते हुए निर्माण करते हैं। यही वजह है कि इस तरह का निर्माण कार्य कुछ ही दिन चल पाता है। और उसके बाद खत्म हो जाता है। जिसके बाद वहां पर दोबारा से निर्माण कि जरुरत पड जाती है।